संगड़ाह, 22 फरवरी : पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बृजराज ठाकुर ने सीएम सुक्खू से लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह व रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की 2 मुख्य सड़कों में सुधार की मांग की। वहीं उन्होंने आगामी मई माह में आयोजित होने वाले मां भंगायणी मेला हरिपुरधार के समापन समारोह में पधारने का भी आग्रह किया है।

हालांकि इसके लिए मेला कमेटी प्रतिनिधिमंडल की तरफ से बाद में औपचारिक निमंत्रण दिया जाएगा। बृजराज ठाकुर ने इस दुर्गम क्षेत्र से कर्मचारियों के तबादले के दौरान बिना रिलीव किसी को भी ट्रांसफर न करने का आग्रह भी मुख्यमंत्री से किया।
साथ ही गत दो माह में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में हुए कार्यों के लिए उनका आभार जताया। गौरतलब है कि 2 माह में सीएम के करीबी कहलाने वाले बृजराज कई बार मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर मिल चुके हैं।