शिमला, 22 फरवरी : जम्मू-कश्मीर और हिमाचल को जोड़ने वाले शिंकुला दर्रे (16580 फीट ऊंचाई) पर अब जल्द ही टनल का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। साथ ही यह टनल दुनिया की सबसे ऊंची टनल में शुमार होगी।

4.1 किलोमीटर लंबी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल से पाकिस्तान (Pakistan) व चीन (China) की सीमा पर भारतीय सेना (Indian Army) जल्द पहुंचेगी। वहीं टनल बनने से मनाली-कारगिल और मनाली-लेह सामरिक मार्ग के बीच 12 महीने सेना के साथ आम लोगों और पर्यटक वाहनों की आवाजाही होगी।
बर्फबारी में भी यातायात में कोई समस्या नहीं रहेगी। अब शिंकुला दर्रे पर टनल के बाद 5 घंटे का सफर कम हो जाएगा। मंगलवार को कुल्लू में भाजपा नेता एवं सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि यह टनल सामरिक महत्व के लिहाज से चीन और पाकिस्तान की सीमा तक भारतीय सेना को पहुंचने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प होगा। टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।