शिमला, 22 फरवरी : राजधानी के लोअर कुफ्टाधार में 22 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर इहलीला समाप्त कर दी। सिरमौर जिले का रहने वाला रोहित यहां किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहता था। पुलिस सूचना मिलते मौके पर पहुंच गई। युवक ने घर में लगी कुंडी से बेल्ट को फंदा बनाकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले युवक ने व्हाट्सएप पर स्टेटस भी अपडेट किया। जिसमें लिखा था ” बाय बाय शिमला”।

युवक पढ़ाई के साथ- साथ प्राइवेट जॉब करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित इग्नू से एमए कर रहा था। इसके अलावा जिओ में पार्ट टाइम जॉब करता था। घटना के समय वह रूम में अकेला था, जबकि उसका छोटा भाई घर गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस जब सुबह घटनास्थल पर पहुंची तो युवक को फंदे से उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा गया है। शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला ही सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।