संगड़ाह, 22 फरवरी : पूजा, उस समय 10 साल की थी, जब मां का साया सिर से हमेशा के लिए उठ गया। वन विभाग में बतौर चतुर्थ श्रेणी कार्यरत पिता भगवान दास पर बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी आ गई। नौकरी के साथ 8 बच्चों की देखभाल भी करनी थी। लेकिन संयुक्त परिवार का ऐसा साथ मिला कि पूजा समेत अन्य भाई बहनों को कभी मां की कमी नहीं खली।

पूजा को मां के रूप में अपनी ताई लाजो देवी से भरपूर प्यार व बेहतरीन परवरिश मिली। चूंकि ताया-ताई के पास अपनी संतान नहीं थी, लिहाजा उन्होंने अपना पूरा स्नेह पूजा को दिया। पूजा जब स्नातक की पढाई कर रही थी तो बड़े भाई की शादी हो गई। अब पूजा को मां जैसी भाभी भी मिल गई। पूजा बताती है कि भाभी नीलम शर्मा ने हमेशा से ही उन्हें बेहद स्पोर्ट किया। हर कदम पर परिवार साथ खड़ा रहा।
अब अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पूजा भी सबकी उम्मीदों पर खरी उतरी और एक साल के भीतर पहले TGT की परीक्षा पास की। इसके बाद अब असिस्टेंटप्रोफेसर (assistant professor) बनकर न केवल अपने परिवार का बल्कि क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूजा बताती है कि बड़ी बहन प्रोमिला ने सभी छोटे भाई-बहनों का ख्याल रखा। जिस कारण वह खुद तो ज्यादा नहीं पढ़ पाई, लेकिन उन्हें हमेशा से ही आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
सफलता की शानदार इबारत लिखने वाली पूजा संगडाह उपमंडल के साथ लगते गांव डुंगी से संबंध रखती है। पूजा शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से हुई। इसके बाद 12वीं की शिक्षा विद्यालय संगडाह से हुई। नाहन महाविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। मेधावी छात्रा ने B.ed व M.Ed की शिक्षा HPU से पूरी की।
लगातार तीन साल कड़ी मेहनत कर 2021 में NET की परीक्षा भी पास की। वहीं 2018 में SET भी क्वालीफाई कर चुकी है। निरंतर प्रयास व कड़ी मेहनत की बदौलत पूजा ने कॉलेज में सहायक प्रोफेसर (एजुकेशन) का मुकाम हासिल किया।
पूजा शर्मा की इस कामयाबी से न केवल उनके परिजनों व परिचितों में उत्साह है, बल्कि साधारण परिवारों के कई छात्रों को भी प्रोत्साहन मिला है। बता दें कि करीब एक साल से पूजा बतौर शिक्षक TGT नॉन मेडिकल वरिष्ठ विद्यालय कौलावालाभूड़ मे सेवाएं दे रही हैं।
पूजा की सफलता से यह सीख भी मिलती है कि अगर संयुक्त परिवार में सभी लोग मिल-जुलकर, एकमत रहें तो सबसे बड़ी ताकत बन जाते हैं। एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क पूजा को बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करता है।