ऊना, 22 फरवरी : जनपद के चताड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने ही भाई पर धोखे से करुणामूलक नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस को भी सौंपी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक चताड़ा निवासी नरेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पिता बागवानी विभाग में कार्यरत थे। लेकिन रिटायरमेंट से पहले उनकी मृत्यु हो गई।

पिता की मृत्यु के बाद आरोपी गुरमेल सिंह और उसकी पत्नी का व्यवहार पीड़ित और अन्य परिवार के लोगों के प्रति ठीक नहीं रहा। यहां तक कि उसे पुश्तैनी मकान से भी बाहर होने को मजबूर कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि भाई और भाभी की प्रताड़ना से तंग आकर उसे पंजाब के होशियारपुर में रहने को मजबूर होना पड़ा। पीड़ित नरेश कुमार ने बताया कि उसके भाई गुरनाम सिंह ने सुभाष चंद नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर जाली दस्तावेज बनवाए और मृतक पिता की नौकरी करुणामूलक आधार पर हासिल कर ली। इस तथ्य का पता पीड़ित को लंबे वक्त के बाद लगा।
नरेश कुमार का आरोप है कि करुणामूलक नौकरी को लेकर उसके अधिकारों का दुरुपयोग किया गया है। यहां तक कि वर्ष 2008 में एक एफिडेविट पर उसके हस्ताक्षर भी जाली तरीके से करके उसके भाई गुरनाम सिंह ने यह नौकरी हासिल की। इस पूरे प्रकरण में सुभाष चंद्र नाम के व्यक्ति ने उसका पूरा साथ दिया, जो उस वक्त नंबरदार की हैसियत से काम करता था। लेकिन अब उसकी भी मृत्यु हो चुकी है।
डीएसपी हेडक्वार्टर अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।