हमीरपुर, 21 फरवरी : जनपद में मंगलवार को क्षेत्र भर में भारी ओलावृष्टि व वर्षा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर पेड़ आदि गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन कहीं कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं नादौन से क्रिकेट स्टेडियम मार्ग पर एक आम के बड़े पेड़ पर बिजली गिरने से उसके अंदर आग लग गई। धमाका इतनी जोर का था कि आसपास के लोग सहम गए। बिजली गिरने के घंटों बाद भी आम के पेड़ के अंदर आग लगी रही व धुआं निकलता रहा और धीरे-धीरे इसकी टहनियां नीचे गिरती रही।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह काफी पुराना आम का पेड़ है और काफी बड़ा है, परंतु इस इलाके में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। वही, क्षेत्र भर में हुई ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण फल और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। आम के पेड़ों से तो सारा बीज झड़ गया है। हालांकि गेहूं की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक मानी जा रही है। इस वर्षा के कारण क्षेत्र के बागवानों को अधिक नुकसान हुआ है।
फरवरी माह में पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी गर्म होने से फलदार पौधों पर फूल आ गया था जैसे कि नींबू आम अनार नाशपाती मौसमी आडू सहित आदि कई फलदार पौधों पर जो फूल आया था। ओले गिरने के कारण अधिक मात्रा में झड़ गया, जिससे बागबान ओ का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन आम लोगों ने फरवरी माह में ही गर्मी होने के कारण थोड़ी राहत की सांस ली है। वही किसानों में गेहूं की फसल को छोड़कर सब्जियों पर भी ओले गिरने से काफी नुकसान हुआ है।