रिकांगपिओ, 20 फरवरी : ठाकुर सिंह नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ की पीजीडीसीए विभाग की छात्रा विनाक्षी ने एक बार फिर से जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विनाक्षी का चयन अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। 74वां अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट स्टरंडीआ का आयोजन बुल्गारिया के सोफिया में 27 फरवरी तक किया जा रहा है।

इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्या बंधु नेगी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विनाक्षी के परिवारजनों को गौरवपूर्ण बधाई दी है। इससे पहले भी 22 से 26 दिसंबर 2022 तक भोपाल में आयोजित की गई सीनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विनाक्षी ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था।
महाविद्यालय की दो अन्य प्रतिभावान छात्रा दीपिका व रितु ने 26 से 31 दिसंबर 2022 तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीता है।