कुल्लू, 20 फरवरी : जिला पुलिस की SIU टीम ने व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर व्यक्ति से 2.072 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।

आरोपी की पहचान लेस राज (30), गांव चान्जला पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव तांदला, डाकघर काईस, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत डिमांड प्राप्त कर कड़ी पूछताछ की जा रही है।