सुंदरनगर, 20 फरवरी : थुनाग उपमंडल में भीषण अग्निकांड में 6 गोशालाएं जलकर पूरी तरह से राख हो गई, जिसमें बंधे दो पशुओं की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार उपमंडल थुनाग के गांव संगलवाड़ा में देर रात अचानक आग लग गई। भीषण अग्निकांड में 6 गौशालाएं जलकर राख हो गई है। इसी दौरान अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रेड्डी ने भीषण अग्निकांड की घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाए। उन्होंने आशंका जताई कि गौशालाएं घर से काफी दूर मौजूद थी और किसी शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया। जगदीश रेड्डी ने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि घटना में कड़ी जांच अमल में लाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।