सोलन, 20 फरवरी : प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बातें कर रही है। जिसे लेकर लगातार बैठकों का दौर सभी मंत्रियों द्वारा अपने विभाग में किया गया है।

सोमवार को जिला के बद्दी में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की बैठक स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अगुवाई में होने जा रही है। प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं कमियों में भी सुधार किया जाएगा। कमियां इन दिनों हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में है, जिसको लेकर सभी जिला के सीएमओ बैठक में अपनी बात रखेंगे।
बद्दी के लिए रवाना हो रहे स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सोलन में मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी अस्पतालों में 80% स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। सभी प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञों के साथ-साथ गरीब लोगों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। क्योंकि देखने में मिल रहा है कि कुछ अस्पतालों में गरीब लोगों को दवाइयां नहीं रही है। ऐसे में इसको लेकर भी प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छोटे से लेकर बड़े अस्पतालों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर विभाग पूरी तरह से अलग है व निर्देश भी जारी किए गए हैं। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।