शिमला/नेहा ठाकुर : छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (taarak mehta ka ooltah chashmah) में नए कलाकार नजर आ रहे है। यह शो लोगों के दिलों में बसा हुआ है। सभी पुराने कलाकारों की जगह नए कलाकार आ रहे है। बता दें कि पिछले करीब एक साल से टप्पू शो में नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अब टप्पू के किरदार में हिमाचल (Himachal pradesh) का बेटा “नीतीश भलुनी” नजर आएगा। बता दें कि नितीश शिमला के रामपुर शहर के गांव तकलेच का रहने वाला है।

नितिश की बात करें तो वो पहले ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ व अन्य शो में नजर आ चुके हैं, लेकिन इस शो से जुड़ना अब उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक चर्चित शो है, जो पिछले करीब 15 सालों से टीआरपी (TRP) में भी नंबर 1 पर बना है।
बता दें कि नीतीश ने हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (mechanical Engineering) की। जिसके बाद एक्टिंग (acting) और कुछ अलग करने की चाह नीतीश को मुम्बई (mumbai) ले गई। अब नीतीश “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में मुख्य किरदार के अभिनय में नजर आएंगे।