नाहन, 19 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक नाहन शहर में रविवार को चौगान मैदान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की खुमारी सिर चढ़कर बोली। प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सरकारी विभागों तैनात कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों के वर्किंग स्ट्रेस को कम करने के साथ-साथ फिटनेस था।

शानदार फाइनल मुकाबले में एसपी-11 की टीम ने डीसी-11 की टीम को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस की टीम ने 6 ओवर में 72 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डीसी-11 की टीम 60 रन ही बना पाई। डीसी-11 के मोहित ने 28 रन का योगदान देने के साथ-साथ दो विकेट भी झटके। पुलिस टीम के लिए योगेश ने 29 व प्रवीण ने 17 रन बनाए। टूर्नामेंट का एकमात्र अर्धशतक डीसी-11 के मोहित ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बनाया।
पहला सेमीफाइनल डीसी-11 व एडवोकेट-11 के बीच खेला गया। डीसी-11 की टीम ने शानदार 78 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में एडवोकेट 32 रन ही बना पाए। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला एसपी-11 व सैंट्रल जेल के बीच खेला गया। एसपी-11 के 71 रनों के मुकाबले सैंट्रल जेल की टीम 39 रन ही बना पाई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने उपायुक्त आरके गौतम सुबह पहुंचे थे।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर, पार्षद राकेश गर्ग पपली व नरेंद्र तोमर ने भी प्रतियोगिता के पहले सत्र में चौगान पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। समापन समारोह में सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राॅफी प्रदान की। कालाअंब स्थित औद्योगिक इकाई मैट्रो डेकोरेटर के एचआर राजेंद्र चौहान व समाजसेवी सादिक चौहान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
क्लब के आयोजक प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों को खेल मैदान में लाकर वर्किंग स्ट्रेस कम करने का भी था, साथ-साथ फिटनेस भी लक्ष्य था।
पत्रकारों ने हराए पत्रकार….
प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला सिरमौर प्रेस क्लब व पांवटा साहिब प्रेस क्लब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पांवटा साहिब प्रेस क्लब की टीम ने 43 रन बनाए। इसके जवाब में सिरमौर प्रेस क्लब की टीम 42 रन ही बना पाई। सिरमौर प्रेस क्लब की टीम को मिस फिल्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। चूंकि प्रतियोगिता 6 ओवर की थी, लिहाजा धुआंधार बल्लेबाजी ही चैंपियन बना सकती थी। संभवतः इसी बात को सिरमौर पुलिस की टीम ने पल्ले बांध रखा था।