क़ुल्लू, 19 फरवरी : निरमंड उपमंडल में रविवार को एक मारुति कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार निरमंड थाना के नित्थर (खोगवा) क्षेत्र में एक मारुति कार (HR 51P-2872) सड़क से 350 मीटर नीचे ढांक में गिर गई। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।

मृतक युवकों की पहचान निखिल ठाकुर (17) पुत्र किशोरी लाल निवासी शमोह व जितेन्द्र कुमार (23) पुत्र ख्याला राम निवासी सराहर तहसील निरमंड के रूप में हुई है।
हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।