नाहन, 18 फरवरी : उपमंडल पच्छाद के सराहां में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति पर 4 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर दुकानदार से 50 हजार की नकदी व सोने की चेन छीनकर ले गए। वहीं पुलिस थाना सराहां ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शुक्रवार देर शाम बस अड्डे के समीप की है। पुलिस को दी शिकायत में सूर्य प्रकाश ने बताया कि उसके भाई विशाल निवासी गांव नावल, डाकघर भेलन पर कमल व उसके चार साथियों ने जानलेवा हमला किया है।
उन्होंने बताया कि शाम करीब 7 बजे कमल अपने साथियों के साथ विशाल की दुकान पर आया और उसे जान की मारने की धमकी देने लगा। साथ ही हाथापाई पर उतर गया। इस दौरान वह दुकान बंद करके अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था तभी युवकों ने विशाल पर खोखरी से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही गाड़ी पर भी वार किए। हालांकि घटना में उसे चोटें नहीं आई है।
इस दौरान वह उसके पास से 50 हजार की नकदी व सोने की चेन लेकर फरार हो गए। वहीं विशाल ने इन सभी युवकों से जान का खतरा बताया है। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।