शिमला, 18 फरवरी : आईसीसी क्रिकेट वूमेन वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup) मैच में रोहड़ू की बेटी रेणुका ठाकुर का जलवा सर चढ़कर बोल रहा है। रेणुका ठाकुर ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में शानदार प्रदर्शन किया। अपने चार ओवर के कोटे में रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन की तरफ रवाना कर दिया। तीन विकेट पावर प्ले में ही झटक लिए थे।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज को रेणुका ने अपने केवल दो ओवर में ही चलता किया। इसके बाद अंतिम एक ओवर में ही 2 विकेट झटक कर अपने 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। यह रेणुका सिंह ठाकुर का अपने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में शानदार प्रदर्शन है।
इंग्लैंड ने भारत को 151 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत स्कोर का पीछा करते हुए 90 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा चुका है। स्मृति मंधाना व रिचा घोष पर नजरे टिकी हुई है। रिचा घोष के कंधों पर एक बार फिर टीम को जिताने की जिम्मेदारी है। वहीं स्मृति मंधाना का अनुभव भी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।