बिलासपुर,18 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं उपमंडल की लुहारवीं पंचायत के बरोटा मंदिर में शिवरात्रि के भंडारे में प्रसाद बनाने पहुंचे रसोइया की पैर फिसलने से मौत हो गई। रसोइया मंदिर में प्रसाद बना रहा था कि अचानक पैर फिसलने से लगभग दस फुट चौड़े से नीचे गिर गया। इसमें उसकी मौत हो गई है।

मौजूद लोगों ने उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रसोइया की पहचान केशव नन्द शर्मा पुत्र लालमन निवासी गांव व डाकघर दधोल तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि केशवानंद शर्मा रसोई के लिए जाता रहता था। शिवरात्रि के उपलक्ष में बरोटा मंदिर में भंडारा था। इसके लिए वो प्रातः आठ बजे घर से चला गया था ।परिवार ने कोई शक जाहिर नहीं किया है।
बताया जा रहा है कि मन्दिर ऊंचाई पर है साथ की ढांक भी साथ लगती है। रसोई में प्रसाद बनाने के दौरान सीढ़ियों पर से फिसल गया, करीब 7-8 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। मृतक के बेटे कार्तिक व पत्नी आशा देवी ने मृत्यु पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। लिहाजा घुमारवीं थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।