हमीरपुर, 18 फरवरी : थल सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के अभ्यास के लिए ऑनलाइन लिंक पर सैंपल पेपर उपलब्ध करवाए गए हैं। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक देश भर में 176 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विशेष लिंक उपलब्ध करवाए गए हैं। इन वीडियो में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है।
इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा के अभ्यास के लिए सैंपल पेपर भी अपलोड किए गए हैं। उम्मीदवार घर बैठे ही इन सैंपल पेपरों से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि आवेदन और अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए ईमेल आईडी [email protected] पर मेल किया जा सकता है।
ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए जीआईए हेल्पडेस्क 2023 एट द रेट जीमेल डॉट कॉम [email protected] पर मेल किया जा सकता है। मोबाइल नंबर 7996157222 पर भी संपर्क किया जा सकता है।