मंडी,18 फरवरी : शहर के प्राचीन बाबा भूतनाथ मंदिर का शिवलिंग एक बार फिर से अपने प्राचीन स्वरूप में आ गया है। एक महीना पहले तारारात्रि को शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया गया था। माखन के इस लेप पर रोजाना भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों को उकेर कर भक्तों को उनके दर्शन करवाए जा रहे थे। मंदिर में भगवान के इस शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है और मंडीवासी आज भी इसका बखूबी निर्वहन करते हैं।

तारा रात्रि के बाद शिवरात्रि की सुबह इस माखन के लेप को उतारकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया और जो माखन लगाया गया था उसे भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने इस प्रसाद को ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि एक महीने के बाद शिवलिंग अपने प्राचीन स्वरूप में आ गया है और भक्त अब वर्ष भर इसके दर्शन करके आशीवार्द ले सकेंगे।
बता दें कि बाबा भूतनाथ का यह मंदिर वर्ष 1527 ई. में बनाया गया था। मंदिर बनने के बाद ही मंडी के नए शहर की स्थापना भी हुई थी। इससे पहले यह शहर ब्यास नदी के दूसरी तरफ था। हर वर्ष शिवरात्रि वाले दिन इस मंदिर में भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। लोग घंटों कतारों में खड़े होकर दर्शनों के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। इस बार भी यहां भक्तों का भारी सैलाब देखने को मिला।