नाहन, 18 फरवरी : शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक एक्टिविटी समारोह 2022-23 का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर सिल्वर बेल्स स्कूल के अध्यक्ष प्रमोद चौहान ने शिरकत की। इस दौरान मुख्यातिथि ने छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की।

उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, जो उनके व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाती है।
गौर हो कि करीब तीन दशक पहले स्कूल की स्थापना संतोष चौहान द्वारा की गई थी। वर्तमान में सिल्वर बेल्स स्कूल अपनी बेहतरीन शिक्षा के लिए जाना जाता है। 80 के दशक के स्थापित या कहें कि निजी क्षेत्र में शहर का सबसे पुराना स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अव्वल स्थान पर माना जाता है। प्रतिस्पर्धा के दौर में स्कूल अपना गौरव संजोए हुए है।
स्कूल के सचिव पारितोष चौहान ने बताया कि स्कूल में बच्चों को न केवल बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से निखारने का प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल का लक्ष्य नन्हें बच्चों को मजबूत आधार देना रहा है। इसके लिए समस्त स्टाफ प्रयासरत हैं।

वार्षिक एक्टिविटी समारोह के दौरान नन्हें बच्चों ने अपनी कला व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत कर अपना आशीष दिया।
ये आयोजित हुई प्रतियोगिताएं….
प्री प्राइमरी कक्षा-1 से फैंसी ड्रेस में नायरा भारद्वाज, उर्विशा यादव, ओम व रेयांश शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुंदर लिखाई में नायरा, ओम कश्यप, वृंदा, विराज ठाकुर, रौनक कंवर व मानविक को पुरस्कृत किया गया।
वहीं, प्री प्राइमरी कक्षा-2 फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में केशव भारद्वाज, प्रियांश सिंह चौहान व देवांश शर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जबकि सुंदर लिखावट में शिवाय, आशीष शर्मा, लक्ष्य वर्मा, देवांशी, वेदांशी व युवान कपूर को पुरस्कृत किया गया।
खेलकूद के क्षेत्र में प्री प्राइमरी कक्षा-1 से नायरा भारद्वाज, रुद्र शर्मा व नफीसा अंसारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया जबकि कक्षा -2 के अर्पित, युवान व आनवी को पुरस्कार दिए गए।
इंटर हाउस एक्टिविटी के दौरान कविता पाठ में कक्षा-1 से अदविक ठाकुर प्रथम, दूसरी कक्षा की अलीना द्वितीय व कक्षा एक के लव्यांश व दूसरी कक्षा की कोमल शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा तीसरी, चौथी व पांचवी से सुकृति शर्मा व वर्तिका प्रथम, पीहू शर्मा व भव्य यशा दूसरे स्थान पर रहे, जबकि किंजल व आराध्या तृतीय रहे।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम के देवांशी, लव्यांश रमौल व दूसरी कक्षा के हर्षित प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा चौथी की अग्रेशिका, दूसरी कक्षा की काव्यांशी व तीसरी कक्षा के आरुष राणा दूसरे स्थान पर रहे।
ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में कक्षा एक की चेष्ठा, देवांशी व काव्यांशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा की अनन्या शर्मा, अदविक ठाकुर, तृषा व आदेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
दीया मेकिंग में तीसरी कक्षा के अरिहंत चौहान, सीधिक्षा व भव्य यशा, विनायक व भव्या क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
पांचवी से आठवीं की श्रेणी की ड्राइंग प्रतियोगिता में वंशिका, निकिता, उमर व अलंकृता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी की भाषण प्रतियोगिता में कनिका पहले स्थान पर धैर्य ठाकुर व श्रुति शर्मा दूसरे स्थान पर जबकि आरव पुंडीर व अपूर्वा ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में विनस हाउस प्रथम स्थान पर रहा, जिसमें अनिकेत, मनसा, आयुष, निम्रत, श्रुति, कनिका, सोनाक्षी व सोनाक्षी शर्मा शामिल रहे।
गणित ओलंपियाड में इसी हाउस के अनिकेत, निम्रत, कनिका चंदेल व सोनाक्षी शर्मा ने जीत हासिल की।
संतोष चौहान मैमोरियल चैस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा के राघव शर्मा व पीहू शर्मा प्रथम रहे।
सुंदर लिखावट में पहली कक्षा की रुतवी, रौनक कुमार, वेदांश व काव्यांशी शर्मा को पुरस्कार प्रदान किए गए। दूसरी कक्षा से अदविक, हर्षित, श्रद्धा व तृषा को पुरस्कृत किया गया। तीसरी कक्षा से काव्यांशी, अराध्य, अरिहंत व नविका को इनाम दिए गए। कक्षा चौथी से विशाल, भव्य यशा, शौर्य व अग्रेशिका को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल अंजुम आरा ने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर मुख्यातिथि का आभार जताया। साथ ही सफल आयोजन के लिए समस्त स्टाफ को बधाई भी दी।