चंबा, 18 फरवरी : चंबा-भरमौर मार्ग एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अमेजॉन कंपनी (amazon company) में डिलीवरी ब्वॉय (delivery boy) का काम करते थे।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10 बजे दोनों युवक गरोला से धरवाला की तरफ होम डिलीवरी के लिए आ रहे थे कि अचानक ढकोग के समीप बाइक अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा समाई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विकास कुमार पुत्र लेहरु राम गांव मरौथा पंचायत लोथल व सचिन कुमार पुत्र रोशन लाल गांव तगैलथा पंचायत सुनारा के रूप में हुई है। जानकारी है कि युवकों की उम्र 28 व 30 साल की थी।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज व जिला परिषद सदस्य खड़ी वार्ड अनिल कुमार के साथ स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी है कि हादसे में दम तोड़ चुका विकास परिवार का इकलौता बेटा था। दोनों ने अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहारा देने के लिए करीब दो महीने पहले ही ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम शुरू किया था।
बताया जा रहा है कि लूना पुल खराब होने की वजह से मृतकों ने एक बाइक लूना पुल के दूसरी साइड लगाई हुई थी ताकि उनका काम किसी भी तरह से प्रभावित न हो। दोनों युवकों की मौत से इलाके में शोक की लहर है।