नाहन, 18 फरवरी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक खंड (संघ) सुरला की बैठक सैनवाला पाठशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड अध्यक्ष अंबा दत्त द्वारा की गई। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बायोमेट्रिक मशीन व कार्य का मुद्दा छाया रहा।
बैठक में इस बात को लेकर रोष प्रकट किया गया कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के मकसद से लगाई गई बायोमिट्रिक मशीनें खराब पड़ी हुई हैं। अधिकतर मशीनें तकनीकी खराबी या नेटवर्क के कारण नहीं चल रही हैं। इस कारण अध्यापकों को बार-बार ऑपरेटर के चक्कर काटने पड रहे हैं। इस समस्या के कारण विद्यालयों में पढ़ाई का कार्य भी बाधित हो रहा है।

संघ ने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि बायोमीट्रिक मशीनों को ठीक करवाने के लिए विशेष बजट का प्रावधान भी नहीं है। संघ ने सरकार से मांग की है कि मशीनों को सुचारू रूप से चलाने का दायित्व उस कंपनी का होना चाहिए, जिस कंपनी ने इन मशीनों का टैंडर लिया हुआ है।
बैठक में सरकार द्वारा आनन-फानन में शिक्षकों पर ऑनलाइन कार्य थोप दिया गया है। इस कारण भी विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। अध्यापक ऑनलाइन कार्य के लिए सक्षम नहीं हैं। संघ ने हरेक दो केंद्रों के लिए एक डाटा
ऑपरेटर नियुक्त करने की मांग भी की है, ताकि डाटा ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन कार्य किया जाता रहे। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी से 21 फरवरी से निपुण भारत कार्यशाला को अप्रैल माह तक स्थगित करने की मांग भी की गई। संघ का तर्क है कि इस समय परीक्षाएं भी चल रही हैं।
कार्यशाला के कारण परीक्षाओं पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। बैठक में संघ की महासचिव अंजना ठाकुर, कोषाध्यक्ष मोनिका पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य चमन लाल, सीएचटी हिमानी कंवर, श्याम लाल, नरेंद्र कुमार, पूरन चंद, संतोष कुमारी, सुशील ठाकुर व पुनीत कुमार इत्यादि मौजूद रहे।