शिमला, 18 फरवरी : पूर्व परिवहन मंत्री स्व. जीएस बाली की पत्नी किरण बाली का शनिवार सुबह देहांत हो गया। 67 वर्षीय किरण बाली को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित एम्स में लाया गया था। जिनका वहां उपचार चल रहा था। सुबह करीब साढ़े 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

बता दें कि किरण बाली नगरोटा बगवां से कांग्रेस विधायक एवं पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली की माता है। जिन्हे आज हवाई मार्ग से कांगड़ा स्थित उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा।