कुल्लू, 18 फरवरी : प्रदेश के एक और होनहार बेटे ने अपनी क़ाबलियत का डंका बजाया है। कुल्लू के सेउबाग के मलाहर निवासी नितिन भंडारी अब भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगे। नितिन ने देशभर में चौथा रैंक हासिल किया है। नितिन की इस इस सफलता के बाद माता पिता फूले नहीं समा रहे। बेटे की सफलता क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। नितिन भंडारी के पिता जेबीटी अध्यापक हैं। जबकि माता सुषमा देवी गृहिणी हैं। बेटे की सफलता से सेउबाग में खुशी का माहौल है।

नितिन भंडारी ने काईस स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से दसवीं तक पढ़ाई की है। जमा दो तक स्नोर वैली बजौरा में पढ़ाई की। कुल्लू महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की।बेटे की कामयाबी के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है। नितिन के स्कूल में भी ख़ुशी का माहौल है।
नितिन का कहना है कि सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड इलाहाबाद से पहले छंटनी, इंटरव्यू, मेडिकल और फाइनल मेरिट में अव्वल रहे। जिसके आधार पर उन्हें देशभर में चौथा रैंक हासिल हुआ।