संगड़ाह, 18 फरवरी : उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी के 45 वर्षीय अश्विनी की गत रात्रि पांव फिसलकर खाई में गिरने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। व्यक्ति के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार वह किसी के घर से खाना खाकर अकेले अपने घर लौट रहे थे। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपा गया। तहसीलदार नौहराधार ने आश्रितों को 20 हजार की राहत राशि जारी की।