ऊना, 16 फरवरी : थाना अंब के तहत ‘बणे दी हट्टी’ में 49 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरुषोत्तम सिंह पुत्र ध्यान सिंह गांव ऊटपुर, तहसील टौणीदेवी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जो कि बणे दी हट्टी स्थित एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तम सिंह की वीरवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गगरेट लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया।
एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा।