बिलासपुर, 16 फरवरी : पंजाब के जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी को हिमाचल प्रदेश का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं प्रभारी नियुक्त होने के बाद गोल्डी पहली मर्तबा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए हैं। वहीं जगदीप कम्बोज गोल्डी के बिलासपुर स्थित घुमारवीं पहुंचने पर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं इस दौरान आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर सहित पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

अंबेडकर भवन घुमारवीं हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगदीप कम्बोज गोल्डी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ काम करने व 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए अभी से फील्ड में उतरने की बात कही है।
वहीं जगदीप कम्बोज गोल्डी का कहना है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो उन्हें हिमाचल प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति कर नई जिम्मेवारी सौंपी है उसे वह बखूबी निभाएंगे। पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को जोड़कर आगे चलते हुए आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीद्वारों की जीत के लिए काम करेंगे।
स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल द्वारा करवाए जा रहे कार्यों को प्रदेश में भी शुरू करेंगे। साथ ही जगदीप कम्बोज गोल्डी ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार ने बीते 11 महीनों में जो प्रदेश का विकास करवाया है। वह बीते 70 सालों में नहीं हो पाया है। आने वाले समय में हिमाचल में भी बदलाव के बाद आप पार्टी विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
वहीं SYL के मुद्दे पर जगदीप ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह केस चल रहा है और जो भी निर्णय आएगा उसका स्वागत करेंगे। फिलहाल पंजाब में अभी पानी नहीं है साथ ही कईं समस्याएं पंजाब में अभी भी देखने को मिल रही है। वहीं जगदीप कम्बोज ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को चंडीगढ़ में हिस्सेदारी का दावा करने के बजाए हिमाचल प्रदेश में विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की नसीहत दी है, ताकि प्रदेश आगे बढ़ सके।