मंडी, 16 फरवरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी पीजी इकाई द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद भवन के प्रांगण में विश्वविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी पीजी इकाई की उपाध्यक्षा भारती ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार मांग पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक एबीवीपी की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया गया, जिसको लेकर एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के कुलपति व उप कुलपति से मांग करती है कि विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए और शौचालयों में पानी की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाए। साइंस लैब की उचित सुविधा छात्रों को उपलब्ध करवाई जाए और विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द पूरी की जाए।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रशासन एबीवीपी की मांगों को जल्द पूरा नहीं करती है तो एबीवीपी विश्वविद्यालय के कुलपति और उप कुलपति के कार्यालयों का घेराव करेगी व आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।