कांगड़ा/आशीष शर्मा : जिला के देहरा पुलिस थाना के संसारपुर टेरेस के गांव कस्बा जसवां में बीते दिन सड़क किनारे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसमें पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मृतक की पत्नी ने पुलिस को गणेश के साथ रात को दो व्यक्तियों के होने की जानकारी दी थी। मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने दोनों व्यक्ति अतुल पुत्र सुदर्शन कुमार गांव पटटी व बिक्रमजीत सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी भोली से पूछताछ की।
वहीं जब CCTV फुटेज में घटना वाली जगह देखे गए तो दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि रात को जब वह वापस घर आ रहे थे, तो उन्होंने गणेश दत्त को उतारा व एकदम से पिकअप ट्राला चला दिया। जिससे गणेश ट्राले से टकरा गया और जख्मी हो गया है। ये देखकर आरोपी घबरा गए और उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गए।
वहीं बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर तथ्य जुटाए। उधर, डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।उन्होंने कहा कि फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।