नाहन, 15 फरवरी : नाहन महाविद्यालय में 9 फरवरी से चल रहे सात दिवसीय विशिष्ट शिविर का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सैन की सेर, चबाहा, तिलिगां नाहन, बनोग, यशवंत विहार तथा कॉलेज परिसर में सामाजिक-आर्थिक सर्वे, स्वच्छता सर्वे, सौंदर्यीकरण किया।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पंकज चांडक ने बताया कि स्वयंसेवियों के सर्वांगीण विकास हेतु व्यख्यानमाला आरंभ की शुरुआत की गई है। इसमें प्रदीप शर्मा, विवेक नेगी, डॉ. वीना राठौर, डॉ राजेश त्रेहन, डॉ सलोनी सूद, डॉ सरिता ठाकुर, डॉ लक्षिता, सुमित, शेलैन्द्र ठाकुर ने अपने व्याख्यानों से स्वयंसेवियों को प्रेरित किया। एनएसएस नाहन यूनिट ने पर्यावरण संरक्षण में नवाचार हेतु प्रतिवर्ष किंकरी देवी पुरस्कार का आरंभ किया। इस कड़ी में पौधरोपण के लगाव के दृष्टिगत
प्रथम किंकरी देवी पुरस्कार डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ वीना राठौर को दिया गया।
कार्यक्रम में बैस्ट ग्रुप अवार्ड विवेकानंद ग्रुप, बेस्ट केम्पर अवार्ड आशीष, मोहिंदर, साक्षी, मुस्कान को सम्मिलित रुप से दिया गया। बैस्ट मेश मैनेजमेंट हेतु सुमित, प्रवेश, अनिकेत को दिया गया। वहीं दानदाताओं को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मोनिका कुमारी ने बताया कि स्वयंसेवियों ने सिरमौरी व्यंजनों की प्रदर्शनी व रोज संध्या को लोक संगीत द्वारा सिरमौरी संस्कृति को जीवंत किया।
इस मौके पर महाविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर इत्यादि ने उपस्थित रहकर स्वयंसेवियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान विधायक अजय सोलंकी ने अपना शुभकामना संदेश देकर स्वयंसेवियों की हौसला अफजाई की।