बिलासपुर, 14 फरवरी : अडानी ग्रुप प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाडा विवाद के चलते हिमाचल प्रदेश के दो सीमेंट प्लांट बीते दो महीने से बंद पड़े हैं, जिससे सीमेंट कंपनी से जुड़े ट्रक ऑपरेटर्स, चालक व इससे जुड़े दुकानदार व ढाबा संचालकों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चली है। जहां एक ओर बिलासपुर के बरमाणा व सोलन के दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट प्रबंधन एक अंक में ही ट्रक ऑपरेटर्स को किराया देना चाहते है, वहीं अब ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन शुक्ला कमेटी के अनुसार 12 रुपए 04 पैसे प्रति टन प्रति किलोमीटर की मांग कर रहे हैं।

अडानी ग्रुप प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चले माल भाड़ा विवाद के बीच अब अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने 01 फरवरी से अपने ऑपरेटर्स को माल भाड़ा किराया 13 पैसे बढ़ाकर 12 रुपए 58 पैसे से 12 रुपए 71 पैसे कर दिया है। इससे अल्ट्राटेक कंपनी से जुड़े ट्रक ओपरेटर्स खुश नजर आ रहे हैं। वहीं अल्ट्राटेक से जुड़े द जेपी ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से अडानी ग्रुप के अंतर्गत सीमेंट प्लांट से जुड़े ट्रक ऑपरेटर्स को अल्ट्राटेक के समान ही माल भाड़ा दिलवाने की मांग की है।
वहीं द जेपी ट्रांसपोर्ट कॉपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर सरकार की मध्यस्ता में ट्रक ऑपरेटर्स को एक समान किराया नहीं दिया गया तो आने वाले समय में अल्ट्राटेक से जुड़ी सहकारी सभाओं के सदस्य बरमाणा व दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटर्स के समर्थन में उनके आंदोलन में अपना समर्थन देंगे और सरकारी कार्यों में इस्तेमाल होने वाले अल्ट्राटेक सीमेंट की सप्लाई भी बंद कर देंगे।