सोलन, 13 फरवरी : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल-3 सोलन के सहायक अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 05.00 बजे तक चम्बाघाट चैक, गरीब बस्ती, फॉरेस्ट कॉलोनी, शिवाना हिल्स, मेजबान होटल, डेकोरा उद्योग, बाल मुकुंद, डीआईसी के क्षेत्र, बसंत पाईप, सरोज हाउसरी, आरएफसी, भागवत बैंक, फोरोस्ट कॉलोनी साइड, गुरुद्वारा, महिन्द्रा शो रूम से पीएनबी बैंक तक, सिविल सप्लाई, सर्किट हाउस एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।