नाहन, 13 फरवरी : छोटे बच्चों को सरकारी क्षेत्र के स्कूलों में प्रोत्साहन देने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक नई शुरुआत की है। सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बनकला-II में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अब तक वरिष्ठ व उच्च विद्यालयों में ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है। गांव के सरकारी स्कूलों के बच्चों में प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाया है।

बनकला स्कूल के समारोह में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नाहन महिमा दत्त शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं सचिन चौहान बीआरसीसी प्राइमरी-नाहन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न कक्षा के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने सिरमौरी नाटी, पंजाबी गिद्दा, देशभक्ति गीत इत्यादि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों ने भी नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों का खूब आनंद लिया।
इसके बाद स्कूल प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि व अभिभावकों के समक्ष वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में मुख्य अतिथि ने वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया। वहीं, कुलदीप धीमान व धनी राम कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उधर, कार्यक्रम में लायंस क्लब नाहन से सुखदेव चौहान, अलका अग्रवाल, सीएचटी बनकला प्रोमिला शर्मा, पंचायत प्रधान बनकला रजनी देवी, बीडीसी सदस्या हेम लता , सेवानिवृत बीईईओ सेवा राम, नरेंद्र मोहिल, राजिंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।