हमीरपुर, 13 फरवरी : नादौन शहर में व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। व्यक्ति की पहचान नवीन कुमार (33) पुत्र अनूप कुमार निवासी नादौन के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नवीन शहर के वार्ड नंबर 5 का निवासी है। वह चौगला बाजार के निकट चाय की दुकान में काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक अपने पीछे वृद्ध मां और एक भाई को छोड़ गया है।

थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।