जोगिंद्रनगर/लक्की शर्मा : सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में 20 सालों के बाद अब रेडियोलॉजिस्ट डॉ. मुस्कान ने कार्यभार संभाला है। अब यहां जल्द ही मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी मिलेगी। लोगों को नेरचौक, मंडी व टांडा के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा।

वहीं मरीजों को हजारों रुपये अल्ट्रासाउंड के लिए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। नागरिक अस्पताल के डिजिटल एक्सरे अनुभाग में जोगिंदरनगर से संबंध रखने वाली डॉ.मुस्कान की तैनाती हो गई है। सोमवार से डिजिटल एक्सरे अनुभाग में उन्होंने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी है।