कुल्लू, 13 फरवरी : जिला मुख्यालय के सरवरी में एक चादर नुमा खोखे में आगजनी की घटना पेश आई है। आगजनी की इस घटना में एक बुजुर्ग की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के सरवरी में एक चादर नुमा खोखे में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पाया।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फ़िलहाल अभी तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना में एक लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।