शिमला, 13 फरवरी : लाहौल-स्पीति के कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर उस समय बाल-बाल बच गए जब शिमला-देहरादून मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ उसकी गाड़ी के पास आकर गिर गया। गनीमत रही की पेड़ कार के पिछले हिस्से पर ही लगा। जिससे गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चलती गाड़ी पर पेड़ गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार लोगों को निकाला। घटना में विधायक रवि ठाकुर और उनका चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

जानकारी के मुताबिक विधायक रवि ठाकुर वन विभाग के क्लीयरेंस के किसी मामलों को लेकर देहरादून जा रहे थे। देहरादून से महज कुछ दूरी पर ही यह घटना घटी है। राहत देने वाली खबर यह है कि विधायक सहित कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।