कुल्लू, 12 फरवरी : आनी उपमंडल में शवाड के समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। यहां से गुजरते हुए वाहन चालकों व यात्रियों ने जब शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौप दिया जाएगा। मृत व्यक्ति की पहचान हुकम चंद (53) पुत्र लामीशा डाकघर शवाड, तहसील आनी, ज़िला क़ुल्लू के रूप में हुई है।
उधर, डीएसपी रविंदर सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक व्यक्ति के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।