नाहन, 12 फरवरी : हिमाचल की गुरु की नगरी पांवटा साहिब गुरुद्वारा में रविवार से कार सेवा शुरू हो गई है। सेवा में हिस्सा लेने के लिए साथ 4 राज्यों से सैकड़ों की संख्या में संगत पहुंची। प्रथम चरण में पार्किंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा यहां पहुंचने वाली संगतों की सुविधाओं के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। कार्य के दौरान दो मंजिला सराय, पार्किंग, जोड़ा घर, लाइब्रेरी व कार्यालय आदि का निर्माण किया जा रहा है।

कार सेवा के मुख्य सेवादार बाबा कश्मीरा सिंह ने बताया कि पांवटा साहिब सिख गुरुओं की धरती है, यहां सिख समुदाय की आस्था है जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चरण इस धरती पर पड़े थे और काफी समय तक पांवटा साहिब में रुके। उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से यहां पर संगत पहुंचती है। श्रद्धालु यमुना नदी के किनारे स्थित तीर्थ स्थल पर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यहां कई सुविधाएं जुटाई जा रही है। कार सेवा में पहले दिन 4 राज्यों की संगत पहुंची है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर जगबीर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी का प्रयास है कि संगतो के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं जुटाई जाएं। उन्होंने कहा कि हालांकि पहले से ही कई सुविधाएं मौजूद है, जिसमें मुख्य रुप से वातानुकूलित सराय शामिल है। बता दे कि ऐतिहासिक गुरुद्वारे को एक नया रूप प्रदान किया जा रहा है।