ऊना, 12 फरवरी : महिला सशक्तिकरण के लिए वर्षो से ऊना जिला में सक्रिय संस्था स्वां वीमेन फेडरेशन की बालिका छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। मुख्यालय के समीपवर्ती कोटला खुर्द में स्थित कन्या कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। फेडरेशन की दूसरी छात्रवृत्ति की परीक्षा में पांचवीं से दसवीं कक्षा तक के करीब 400 मेधावी छात्र व छात्राएं परीक्षा में बैठे।

प्रत्येक कक्षा से बालिका छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप करने वाले 5 छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि फेडरेशन के साथ ऊना जनपद के करीब 15000 परिवार प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हैं। यह संस्था महिला सशक्तिकरण की दिशा में किचन गार्डन से मसालों और अन्य खाद्य पदार्थों के उत्पादन का कार्य करती है।
फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजकुमार डोगरा ने बताया कि मेधावी छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वह वो शिक्षण कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण कर सके। उन्होंने बताया कि पहले मेरिट के आधार पर फेडरेशन से जुड़े परिवारों के बच्चों को आर्थिक मदद दी जाती थी। करीब 2 वर्ष से फेडरेशन द्वारा बालिका छात्रवृत्ति परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि करीब 400 मेधावी छात्राएं इस वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग ले रही हैं। प्रत्येक कक्षा से पांच टॉपर्स को चुना जाएगा। डोगरा ने बताया कि संस्था के वार्षिक समारोह में इन मेधावियों को पुरस्कृत किया जाएगा।