नाहन, 12 फरवरी : शहर के कच्चा टैंक स्थित श्री रघुनाथ मंदिर के परिसर में अस्थियों को रखने की सुरक्षित जगह को अचानक ही तोड़ दिया गया है। इसका खुलासा, रविवार को उस समय हुआ, जब रामदासिया मोहल्ले के रहने वाले काका राम की अस्थियों को रखने के लिए परिजन वहां पहुंचे।

गौरतलब है कि शीतला माता मंदिर भी इसी परिसर में स्थित है। श्री गुरु रविदास सभा ने इस कृत्य पर सवाल उठाए हैं। अध्यक्ष बाबू राम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज तक मोहल्ला वासी इस स्थान पर मृतकों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने से पहले मंदिर रघुनाथ में बने स्थान पर रखते आए हैं। लेकिन उस जगह को तोड़ दिया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अस्थियों को रखने का स्थान न होने के कारण मृतक की अस्थियों को अन्य कर्म के दौरान साथ लेकर घूमना पड़ा।
अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही श्री गुरु रविदास सभा का प्रतिनिधिमंडल प्रशासन के अधिकारियों से मिलेगा। ये भी बताया गया कि आईटीबीपी से रिटायर काका राम की मृत्यु के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। रविवार को जब अस्थियां एकत्रित करने के बाद इसे रखने के लिए पहुंचे तो पाया कि लाॅकर्स तोड़ दिए गए हैं, मलबा भी वहीं पड़ा हुआ है। इसके बाद मंदिर में ही अस्थियों को रखने की व्यवस्था की गई।
शहर में अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित करने को लेकर अलग-अलग परंपराएं हैं। शहर में एक तबका मोक्षघाट से अस्थियों को एकत्रित करने के बाद सीधे हरिद्वार रवाना हो जाता है, लेकिन कुछ लोग अस्थियों को एकत्रित करने के बाद इसे सुरक्षित जगह पर रखते हैं, क्योंकि एक तय समय पर हरिद्वार के लिए रवाना होना पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए ही अस्थियों को रखने के लिए स्थान बनाया गया था।
श्री गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि नगर परिषद द्वारा इस स्थान का निर्माण किया गया था।