सुंदरनगर,12 फरवरी : विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित स्टार आयकॉनिक अवार्ड 2023 में सुंदरनगर की बेटी ऋचा शर्मा को सम्मानित किया गया है। सुंदरनगर के भोजपुर की रहने वाली 28 वर्षीय ऋचा शर्मा को तीसरी बार सांसद चुने किरीट भाई सोलंकी ने यंगेस्ट वूमेन लीडरशिप रोल मॉडल का अवार्ड देकर सम्मानित किया है।

बता दें कि इससे पहले भी ऋचा शर्मा हिमालयन ग्लोबल और स्काईवॉक मिस इंडिया में प्रथम वर्ग का खिताब जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ा चुकी है। रिचा शर्मा के पिता हिमाचल प्रदेश पुलिस डीएसपी पद से सेवानिवृत्त हुए हैं व माता अंजू शर्मा वर्तमान में इकोनॉमिक्स की प्रवक्ता है।
देश भर के करीब 50 से अधिक युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर सम्मानित किया गया है। ऋचा शर्मा की इस उपलब्धि से सुंदरनगर क्षेत्र में खुशी की लहर है। रविवार को जानकारी देते हुए ऋचा शर्मा ने बताया कि उन्हें किताबें पढ़ना हिंदी, फिल्म देखना और घूमने के साथ-साथ मॉडलिंग करने का भी शौक है। वह मॉडलिंग के क्षेत्र में ही अपना कैरियर बनाना चाहती है।
इस मौके पर हरियाणा के सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल, भारतीय जनता पार्टी के विदेशी सेल कन्वीनर विजय जॉली, मध्य प्रदेश के केंद्रीय राज्य मंत्री फागन सिंह कुलस्ते और लगातार तीसरी बार सांसद चुने किरीट भायी सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचकर शोभा बढ़ाई।