कांगड़ा, 12 फरवरी : नगरोटा सूरियाँ के गांव दरगीया में 80 साल की बुजुर्ग महिला का डांस जमकर सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। महिला ने शादी में ऐसा डांस किया कि सभी देख दंग रह गए।

जानकारी के अनुसार यह महिला के पोते की शादी समारोह का वीडियो है। जब डीजे वाले ने गाना बजाना शुरू किया तो वहां मौजूद लोगों को नाचते देख 80 साल की बुजुर्ग दादी कलभूषना देवी अपने आप को रोक न पाई। अपनी उम्र व सेहत की परवाह न करते हुए अपने पोते की शादी में मस्त होकर नाचने लगी। ऐसा लग रहा था मानो उम्रदराज दादी की खुशी का कोई ठिकाना न हो।
वहीं आसपास खड़े लोग भी दादी को इस कदर नाचते देख दंग रह गए। दादी ने अपने पोते की शादी में नाच कर अपने मन की इच्छा को पूरा कर लिया। इस खुशी के मौके पर वहां पर मौजूद लोग दादी के साथ खूब नाचे व उन्हें पोते की शादी पर बधाइयां दी। शादी में उपस्थित लोगों ने इस खूबसूरत लम्हें को अपने कैमरे में कैद किया है।