ऊना, 11 फरवरी : जनपद के संतोषगढ़ निवासी का एक 60 वर्षीय वृद्ध पिछले तीन दिनों से लापता है। व्यक्ति की पहचान रामपाल पुत्र गरीब दास निवासी संतोषगढ़ के रूप हुई है। मामले को लेकर परिजनों ने लापता की शिकायत पुलिस में दर्ज की है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि रामपाल 9 फरवरी को मेघपुर पट्टी नंगल गया हुआ था, जहां से अचानक लापता हो गया। काफी तलाश लेने के बाद भी वृद्ध का कोई पता नहीं चला। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को कहीं भी यह वृद्ध व्यक्ति मिले तो इस नंबर 7018729409 पर संपर्क करें। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।