हमीरपुर, 12 फरवरी : 21 पैराशूट स्पेशल फोर्स बटालियन ने शनिवार को हमीरपुर में अपना 38वां राइजिंग डे हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर मंडी सहित कई जिलों से करीब 40 जवान यहां पहुंचे हुए थे। मुख्य रूप से वीर सिंह आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें वीरता के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा आरवीएस कौशल, कैप्टन उत्तम चंद, कैप्टन सुरेश ठाकुर, कैप्टन राज कुमार, कैप्टन राजेश बलोरिया, सूबेदार भूपेंद्र , हवलदार मोती लाल सहित अन्य जवान लोगों ने हर्षोल्लास से राइजिंग डे में यादें साझा की।

बता दें कि पैराशूट भारतीय सेना की एक विशिष्ट रेजिमेंट है। यह स्वतंत्रता के पहले और बाद के अभियानों में अपना एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड रखती है। इस रेजिमेंट को गाजा, कोरिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, कच्छ के रण, सियाचिन, राजस्थान, पंजाब व जम्मू कश्मीर जैसे विविध युद्ध क्षेत्रों व मणिपुर, नागालैंड और असम सहित पूर्वी युद्ध क्षेत्र में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। आजादी के बाद पैराशूट रेजिमेंट की बटालियनों ने प्रभावशाली 32 सेना अध्यक्ष बटालियन प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए हैं।
वहीं, इसके जवानों को वीरता व असाधारण बहादुरी के लिए 8 अशोक चक्र, 14 महावीर चक्र, 22 कीर्ति चक्र, 63 वीर चक्र, 116 शौर्य चक्र और 601 सेना पदक से सम्मानित किया गया है।