धर्मशाला, 11 फरवरी : आखिरकार, दूसरी कोशिश में हिमाचल की मैक्लोडगंज पुलिस को ‘डुका’ का खरीददार मिल ही गया। 1550 रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर गमरू के अजय ने डुका को खरीद लिया। 12 साल तक बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा (Dalai Lama) की सुरक्षा टीम के खोजी दस्ते में तैनात रहने वाला लेब्रा नस्ल का ‘डुका’ समूचे हिमाचल प्रदेश में कुछ अरसे से चर्चा में है।

पुलिस ने डुका की नीलामी के लिए न्यूनतम 500 रुपए की बोली तय की थी, लेकिन पहली कोशिश में एक भी बोलीदाता नहीं पहुंचा। इसके बाद डुका सोशल व प्रिंट मीडिया की अटेंशन में आया। संभवतः इसी कारण दूसरी नीलामी प्रक्रिया में चार बोलीदाता पहुंच गए।
बता दें कि डुका की नीलामी शुक्रवार को मैक्लोडगंज (Mc Leodganj) में ही की गई। पेशे से प्रापर्टी डीलर अजय को एक-दो दिन में औपचारिकताओं के बाद डुका की कस्टडी मिल जाएगी। खास बात ये है कि दलाईलामा की सुरक्षा में तैनात रहे लेब्रा डाॅग में विस्फोटक को ट्रेस करने की जबरदस्त क्षमता थी। डुका की नीलामी केंद्र सरकार की अनुमति के बाद मैक्लोडगंज पुलिस लाइन में शिव मंदिर के नजदीक की गई।
उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक धर्मगुरु की सुरक्षा में ‘टाॅमी’ ने डुका की जगह ली है। टॉमी को पंजाब होमगार्ड के ट्रेनिंग सैंटर डेराबस्सी से करीब 3 लाख रुपए में खरीदा गया है। बताया जा रहा है कि टाॅमी की भी विस्फोटक सामग्री को ट्रेस करने में गजब की क्षमता है।
उल्लेखनीय है कि डुका को आर्मी ट्रेनिंग सैंटर से 1.23 लाख में खरीदा गया था। 12 साल की सेवाओं के बाद लेब्रा डाॅग को पुलिस ने रिटायर किया। गौरतलब है कि पुलिस के बेडे़ में डाॅग के अलावा घोड़े भी शामिल रहते हैं। हिमाचल में कुछ स्थानों पर घोड़ों की पैट्रोलिंग भी होती है।