कांगड़ा/ आशीष शर्मा : जिला के बैजनाथ क्षेत्र में 2 हजार के नकली नोट से दुकानदारों को ठगने का मामला सामने आया है। गिरोह के एक सदस्य ने बैजनाथ के चोबीन के मढ गांव और डमरू महादेव में तीन दुकानदारों को ठगी का शिकार बनाया है।

जानकारी के अनुसार गांवों के तीनों दुकानदारों कृष्ण कुमार, अर्जुन और किशोरी लाल ने बताया कि युवक बाइक पर आया और उसने 2 हजार का नोट दिया। उसने दुकान से देसी घी व कुछ सिगरेट लिए और शेष पैसे लेकर वहां से चला गया। उनका कहना है कि वह उस व्यक्ति को जानते नहीं है।
माना जा रहा है कि क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है, जो 2 हजार के नकली नोट गांव की छोटी-छोटी दुकानों में देकर सामान ले जाते है। हालांकि इस प्रकार की कोई घटना उपमंडल के दोनों बड़े बाजारों में अब तक सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने लोगों को इस संबंध में आगाह किया है। उन्होंने सभी दुकानदारों व अन्य लोगों से कहा कि ऐसा होने पर तुरंत थाने में सूचित किया जाए।