शिमला, 11 फरवरी : राजधानी में रिहायशी घरों व दुकानों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब एक सरकारी बस से डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गया। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। घटना बालूगंज थाना क्षेत्र के अधीन ब्लैण में पेश आई है।

एचआरटीसी डिपू शिमला-3 की बस संख्या (HP-03B-6144) के चालक बलराज निवासी अर्की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने बस को ब्लैण में खड़ा किया था। चालक का आरोप है कि रात करीब 02 बजे अज्ञात शख्स ने इस बस से डीजल चुराया और कार (HP 12G -5156) में सवार होकर फरार हो गया। मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना बालूगंज में आईपीसी की धारा 379 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उधर, बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत टूटीकंडी में एक घर में चोरी की अन्य घटना सामने आई है। शिकायतकर्ता श्याम लाल ने पुलिस को बताया कि वह टूटीकंडी में किराए के मकान में रहता है। पिछले दिनों वह परिवार सहित बिलासपुर जिला स्थित अपने मूल निवास स्थान में गया था। वहां से टूटीकंडी लौटने पर पाया कि मकान के मुख्य प्रवेश द्वार के दरवाजा का ताला टूटा है और भीतर रखे आभूषण गायब हैं। जिनकी कीमत करीब 02 से 03 लाख तक है। जांच अधिकारी के मुताबिक आईपीसी की धारा 454 व 380 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।