कांगड़ा/आशीष शर्मा : जिला पुलिस ने प्रदेश में गाड़ी चोर गिरोह से सतर्क रहने की एडवाइजरी जारी की है। थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन प्रदेश में गाड़ी चोर गिरोह बढ़ रहे है, जो भी गाड़िया सड़क किनारे खड़ी होती है गिरोह पहले उन गाड़ियों की रेकी करते है।

जिसके बाद गाड़ियों के नजदीक ढाबे पर चाय पीने के उपरांत गाड़ियों के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते है। रात्रि 10 बजे के बाद ही सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर चोरी कर लेते है। थाना प्रभारी रककड़ गुरदेव सिंह ने लोगो को सतर्क रहने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि जब भी गाड़ी खड़ी करें तो अपनी निगरानी में खड़ी करें। उसे लॉक लगाकर रखे और चोरी की घटना से बचाव के लिए गाड़ी में जीपीएस अलार्म आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करें। बता दें कि इस बाबत हिमाचल पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है।