संगड़ाह, 10 फरवरी : उपमंडल संगड़ाह के साथ लगती पालर पंचायत की एक 42 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार महिला द्वारा फंदा लगाए जाने के दौरान इसी गांव के 23 साल के युवक ने जहर निकल लिया। गुरुवार को युवक को गंभीर हालत में सीएचसी संगडाह से मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया। वहीं रात को पोस्टमार्टम की व्यवस्था न होने के चलते शुक्रवार को संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस व स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।