शिमला, 10 फरवरी : बिलासपुर में फुटपाथ व एनएच के किनारे रेहड़ी-फहड़ी लगाकर समान बेचने वालों में उस समय हड़कंप मच गया जब नगर परिषद के कर्मचारी समान को उठाने के लिए अचानक वाहन लेकर पहुंच गए l

इस संदर्भ में नगर परिषद बिलासपुर में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी रेहड़ी फहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को नगर परिषद ने नोटिस जारी कर फुटपाथ व एनएच के किनारे समान रखकर बाधा उत्पन्न नहीं करने के प्रति सचेत किया था। मगर उन्होंने इसमें सुधार लाने का कोई प्रयास नहीं किया। परिणामस्वरूप नगर परिषद ने रेहड़ी -फहड़ी लगाने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है l
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई व्यवस्था को बनाए रखने के प्रति अमल में लाई जाती रहेगी l ताकि भविष्य में फुटपाथ पर राहगीरों व एनएच पर वाहन चालकों को आगमन के प्रति बाधाएं उत्पन्न नहीं हो सके l
गौरतलब है पूर्व में भी इस तरह की नगर परिषद बिलासपुर के द्वारा कार्रवाई की जाती रही है l इसमें देखने वाली बात यह है कि कुछ समय तक तो फुटपाथ एनएच के किनारे समान गाना बंद हो जाता है मगर कुछ समय बाद अतिक्रमण फिर शुरू हो जाता है।